GIVE LEGAL RECOGNITION TO YOUR BUSINESS

Choose the right path for your business by consulting our business incorporation experts. Take your first step today.

Submit Your inquiry

स्टार्टअप इण्डिया

स्टार्टअप इण्डिया

स्टार्टअप इण्डिया केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई वह योजना है जिसके माध्यम से हमारे देश के युवा, नये क्षेत्र में नये विचार के साथ में यदि कोई उधोग प्रारम्भ करना चाहते है तो स्टार्टअप इण्डिया योजना में उन्हें विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

स्टार्टअप इण्डिया योजना में सहायता प्राप्त करने के लिए किसी नये, उत्पाद, नई सेवा, या वृहत पैमाने का कोई उधोग जिससे अधिकतम लोगो को रोजगार प्राप्त हो इस प्राकर की कोई भी योजना को शामिल किया जाता है।

इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न शर्तों का पूरा होना आवश्यक है।

(1)संस्था का गठन कम्पनी अधिनियम या एल एल पी अधिनियम के अन्र्तगत होना चाहिए।

(2) संस्था वर्ष 2016 के पश्चात् पंजीकृत की गई है।

(3) संस्था किसी पूर्व संस्था के विभाजन के फलस्वरूप न बनी हो।

(4) संस्था को इस योजना का लाभ अधिकतम 10 वर्षों तक प्राप्त होगा।

(5) संस्था को अपना डी पी आई आई पी से मान्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होता है।

इस योजना के अन्तर्गत स्टार्टअप को बंैक द्वारा ऋण प्राप्त करने पर 2 प्रतिशत ब्याज दर में छुट दी जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख रूपयें तक की पूँजी अनुदान भी दिया जाता है।

इस योजना में 10 वर्षों के दौरान किसी भी तीन वर्षों मंे आयकर की सौ प्रतिशत छुट प्राप्त होती है।

केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जारी टेंडर में भाग लेने पर अनुभव एवं पात्रता की छुट भी दी जाती है सुरक्षा निधी जमा में भी छुट प्राप्त होती है।                            

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करें.